ढाका: बांग्लादेश में जुलाई से सितम्बर 2022 के बीच दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए एक लाख 12 हजार 930 वीडियो को यू-ट्यूब ने हटाया।
2022 की तीसरे त्रैमासिक के लिए जारी पारदर्शिता रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। बांग्लादेश वीडियो हटाने के मामले में विश्व में आठवें स्थान पर है, जबकि भारत सर्वोच्च स्थान पर है।
रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि के दौरान विश्वभर में पांच मिलियन से अधिक चैनल बंद किए गए और पांच मिलियन से अधिक वीडियो हटाए गए। Title in English: YouTube removed one lakh 12 thousand 930 videos in Bangladesh. Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva