Home >> State >> Uttar Pradesh

10 December 2022   Admin Desk



नशा से नाता तोड़ों, जिंदगी से नाता जोडों: कौशल किशोर

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: वर्ल्ड विजन इंडिया लखनऊ द्वारा पूर्व से 305 युवाओं को विभिन्न ट्रेडों कोर्सों में पंजीकृत कराया कर, बुनियादी व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कंप्यूटर प्रशिक्षण व ब्यूटीशियन कोर्स के माध्यम से सरकारी व गैरसरकारी प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षित कराया। जिसमें गैरसरकारी संस्था परांकित फॉउंडेशन से कंप्यूटर कोर्स तथा जस्ट फ़ॉर डीवाज़ से ब्यूटीशियन कोर्स कराया, कुल 110 युवाओं को शुक्रवार को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

वर्ल्ड विजन इंडिया लखनऊ द्वारा शुक्रवार को मनकामेश्वर वार्ड के समुदायिक केंद्र में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, विधायक डॉ. नीरज बोरा, वर्तमान पार्षद रेखा रोशनी, पूर्व पार्षद रंजीत ने प्रतिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।

मुख्य अतिथि व विशिष्ट अथिति का स्वागत वर्ल्ड विजन कार्यक्रम प्रबंधक समर पार्कर एवं जीना, आशीष, अरविंदर, रविंद्र,नवीन कुमार, शिवा, कुलदीप, बेग, नितिन समस्त लखनऊ अर्बन टीम वर्ल्ड विजन इंडिया ने किया । मुख्य अतिथि केंद्री मंत्री कौशल किशोर ने वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा समाज हित में किए जा रहे हैं कार्यों की सराहना करते हुए, युवाओं को संबोधित किया और कहा कि भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु कौशल प्राप्त करना बहुत ही जरूरी है। अपने अनेक अनुभवों को साझा करते हुए युवाओं से कहा की सभी लोग नशा न करने के लिए संकल्प ले, सभी को नशे का बहिष्कार करने हेतु शपथ दिलाई।

नशा मुक्त भारत अभियान कौशल का, से जुड़कर अपने परिवार व समुदाय को नशा मुक्त करने के लिए कहा। विशिष्ट अथिति विधायक डॉ. नीरज बोरा ने वर्ल्ड विजन इंडिया की सराहना की और अपने उद्बोधन में युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा की हर युवा को किसी न किसी क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़ना चाहिए। बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर आप सभी सक्षम व आत्मनिर्भर रहेंगे ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए वर्ल्ड विजन इंडिया से अरविंद कौर व नवीन कुमार ने युवाओं से संवाद किया और प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों के बारे में जानकारी साझा कि जैसे व्यवसायिक कौशलों आपका उन्नयन तथा समाज में उनके आत्म सम्मान को बढ़ाता है, आप सभी के दैनिक जीवन के मुद्दों तथा समस्याओं का सामना करने हेतु सशक्त बनाता है, आप सभी अपना स्वयं का रोजगार अथवा आय अर्जन करना शुरू कर सकते है, जिससे आप अपने जीवन मे सक्षम होते है, रोजगार प्राप्त करने के कई मार्ग खुल जाते हैं। पिछले 13 वर्षों से वर्ल्ड विजन इंडिया लखनऊ द्वारा किए जा रहे हैं समाज हित में कार्य के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी ।

पूर्व पार्षद रंजीत सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों, युवाओं व आम जनमानस के हित में वर्ल्ड विजन इंडिया लखनऊ द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं जो सराहनीय है सभी युवाओं का मार्गदर्शन व उनके लक्ष्य की पहचान कराने में वर्ल्ड विजन बहुत ही सहयोगी है। कार्यक्रम के अंत में वर्ल्ड विजन इंडिया लखनऊ की कार्यक्रम प्रबंधक समर पार्कर ने अतिथियों, बच्चों, युवाओं व समस्त वर्ल्ड विजन टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva