नई दिल्ली: डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों के लिए ऑन लाइन रिक्वेस्ट ट्रांसफर पोर्टल का शुभारंभ किया है। डाक सेवा के महानिदेशक, आलोक शर्मा ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से पोर्टल का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त करने, अनुमति देने और स्थानांतरण आदेश जारी करने तक की समूची ट्रांसफर प्रक्रिया को इस पोर्टल से कागज-रहित तथा आसान बना दिया गया है। डाक विभाग के पास विश्व में डाकघरों का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इसके अंतर्गत भारत में एक लाख 56 हजार से अधिक डाकघर हैं। ऑन लाइन रिक्वेस्ट पोर्टल की शुरूआत प्रौद्योगिकी के सहयोग से शासन प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए एक बडा कदम है। ऑन लाइन प्रक्रिया से समय और संसाधनों की बचत होगी। ऑन लाइन पोर्टल से आज पांच हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों के स्थानातंरण की अनुमति दे दी गई। Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva