Home >> Sports

Bharatiya digital news
15 January 2023   bharatiya digital news Admin Desk



रायपुर: सालासर ग्रीन्स चैंपियन लीग का फाइनल मैच संपन्न

रायपुर: सालासर ग्रीन्स चैंपियन लीग सरोना के फाइनल मुकाबले में सालासर योद्धा वर्सेस सालासर एवेंजर का मैच हुआ। सालासर अवेंजर्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया। सालासर योद्धा ने बैटिंग करते हुए 76 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें विनीत ने 47 रन बनाए और उनके साथ करण ने 15 रन का सहयोग दिया। रायपुर: सालासर ग्रीन्स चैंपियन लीग का फाइनल मैच संपन्नजिसके जवाब में सालासर एवेंजर 69 रन 5 विकेट पर बना पाई और 7 रनों से मैच हार गई। सालासर योद्धा की ओर से अनूप अग्रवाल ने शानदार बॉलिंग कि 1 मेडन ओवर देकर दो विकेट लिए, मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बैट्समैन शालीन सत्संगी रहे, बेस्ट फील्डर संयम अग्रवाल रहे। उसके उपरांत मैच का पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें विशेष रूप से पहुंचे मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विशेष अतिथि सतेंदर सिंह, अशोक ठाकुर, अनिल पांडे, आदि उपस्थित थे। रायपुर: सालासर ग्रीन्स चैंपियन लीग का फाइनल मैच संपन्नयह प्रतियोगिता सालासर ग्रीन्स जेंट्स क्लब के तत्वधान पर आयोजित की गई थी। जिसमें पंकज सोनी, हरपाल सिंह भामरा, भरत यदु, शशांक साहू, अफसर हुसैन, महेश सिंह ठाकुर, राकेश खुटेश्वर, सुनील दुलानी, विनीत कुमार एवं गोपीनाथ शर्मा का विशेष योगदान रहा।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva