लखनऊ/ संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय। लखनऊ Lucknow: राजधानी लखनऊ में नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ फ्लैग मार्च अलर्ट कर रही। डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने कहा कि अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की पैनी नजर रहेगी। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर दक्षिणी जोन में पैदल मार्च निकाला गया। पकरीपुल से नटखेड़ा होते हुए आलमबाग चौराहा व सर्राफ चौकी तक फ्लैग मार्च किया गया। आजाद नगर स्थित पोलिंग बूथ निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया और इस मौके पर कहा कि चुनाव के दिन बूथ की ड्रोन कमरे हो निगरानी ओर फ्लैग मार्च के माध्यम से निकाय चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा। डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने फ्लैग मार्च कर रहे बीएसएफ के जवानों को डीसीपी दक्षिणी व एडीसीपी ने फूलो का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी, बीएसएफ के जवान व प्रभारी निरीक्षक कृष्णा नगर विक्रम सिंह सहित पुलिस फोर्स मौजूद रही।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva