Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
06 May 2023   bharatiya digital news Admin Desk



RAIPUR: सुधर्म धार्मिक शिक्षण शिविर का समापन रविवार 7 मई को महावीर भवन नयापारा में

रायपुर RAIPUR: श्री सुधर्म जैन संस्कृति रक्षक संघ के तत्वावधान में सुधर्म परिवार रायपुर व्दारा धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर का समापन रविवार 7 मई को प्रातः 9 बजे श्री महावीर भवन, नयापारा में आयोजित है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि धमतरी श्रीसंघ के अघ्यक्ष दीपक चोपड़ा एवं अध्यक्षता सुप्रसिध्द समाजसेवी शांतिलाल ललवानी करेंगे। शिविर का आयोजन 28 अप्रेल से 7 मई तक श्री महावीर भवन, नयापारा में किया गया। जिसमें 5 वर्ष के बच्चों से लेकर 100 वर्ष तक के पुरूष-महिलाओं ने भाग लिया। 3 अलग-अलग समय नवयुवकों हेतु प्रातः 6.30 बजे से 7.30 बजे तक, बच्चों की कक्षा प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक एवं महिलाओं की कक्षा दोपहर 2.00 बजे से 4 बजे तक 12 कक्षायें लगी। जिसमें लगभग 350 शिविरार्थी ने अध्यन का लाभ लिया, जिसे 15 शिक्षकों-शिक्षिकाओं व्दारा अध्यन कराया गया। ज्ञातव्य है कि विगत 40 वर्षों से निरंतर जारी श्री सुधर्म परिवार-रायपुर व्दारा ग्रीष्मकालीन धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन, इस वर्ष के लाभार्थी पूज्य पिताश्री स्व. श्री जसराजजी एवं मातुश्री स्व. श्रीमति प्रेमबाई गोलछा की स्मृति में अजय वैभव कुमार गोलछा (अजय पब्लिसिटी) व परिवार के सौजन्य से किया गया।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva