Home >> State >> Chhattisgarh

06 May 2023   Admin Desk



CG News: प्रदेश में कल मनेगा दान, वरदान और समय का पर्व भंडारीपन रविवार

रायपुर RAIPUR: छत्तीसगढ़ डायसिस के गिरजाघरों में रविवार को दान, वरदान और समय का पर्व स्टिवर्टशिप संडे त्योहार की तरह मनाया जाएगा। इस मौके पर बिशप सर द राइट रेवरेंड अजय उमेश जेम्स स्टिवर्टशिप की आराधना में विशेष तौर से शामिल होंगे। वे सेंट पॉल्स कैथेड्रल में उपदेश भी देंगे। विशेष आराधना की तैयारी प्रदेश के सभी गिरजाघरों में की गई है। बिशप ने पादरियों, सचिवों और कोषाध्यक्ष की वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की। डायसिस के उपाध्यक्ष रेवरेंड केएल बर्मन, सचिव नितिन लारेंस, कोषाध्यक्ष अजय जॉन भी चर्चों का दौरा करेंगे। रेव्हरेंड सुनील कुमार की अध्यक्षता में भंडारीपन अभियान को लेकर सेंट पॉल्स कैथेड्रल में बैठक हुई। इसमें सात मई को स्टिवर्टशिप संडे मनाने की तैयारियों पर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ डायसिस, पास्ट्रेट कमेटी, संडे स्कूल, महिला सभा, युवा सभा, क्वायर के प्रतिनिधि व कलीसिया के सम्मानित सदस्य शामिल हुए। बैठक में सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इसमें रेवरेंड ए. कोरी, डायसिस की एक्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर्स रूचि धर्मराज व प्रमोद मसीह (कोषाध्यक्ष), पास्ट्रेट कमेटी मेंबर पर्सिस सैमुएल, मेघा फ्रेंकलीन, दीपक गिडियन, सुरेश सिंग, एडवोकेट संजय नायक, वीके कासू, प्रेम मसीह, डीवायसीएफ अध्यक्ष आशीष बाघे, संडे स्कूल अध्यक्ष राजेश लिविंगस्टन, सचिव डिक्सन बैंजामिन, जय प्रकाश, राजेश लाल, रजनीश सालोमन, अमित फ्रेंकलीन, महिला सभा अध्यक्ष मंजू विलिंग्सटन व सचिव ज्ञानमणि पॉल, सुमति चंदेल, बीडी दानी, डॉ. रीता चौबे, रत्नाचारी, सुनीला दास, अल्का मसीह, मंजू वानी, रौली सालोमन, मधु फ्रेंकलीन, शीला जॉन, नीलू पंचारि व चर्च स्टाफ आदि शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि सदस्यों द्वारा भंडारीपन के लिफाफे लिए गए हैं जिन्हें घर -घर जाकर भरा जाएगा। सात मई को दान गिनने के लिए प्रकिया तय की गई। इसके लिए कमेटी बनाई जाएगी। कलीसिया के प्रमुखजन व बच्चे, युवा व सभी विंगों के प्रमुख अपील के वीडियो क्लिप बनाएंगे। आराधना प्रारंभ होने के पूर्व सभी बेंचों पर लिफाफे रखे जाएंगे। सभी श्रद्धालुओं को एक -एक लिफाफा दिया जाएगा। दान के लिए विशेष बॉक्स रखे जाएंगे। भंडारीपन के लिफाफे इसी में डाले जाएंगे। यदि कोई सदस्य दान थैली में लिफाफे डालते हैं तो नियमित रूप से दान गिनने वाली टीम इसे भंडारीपन का दान गिनने वाली कमेटी को सौंपेंगी। दान के अलावा, वरदान और समय के भंडारी बनने पर फोकस किया जाएगा। ऑन लाइन दान कलेक्ट करने की संभावना तलाशी जा रही है। जॉन राजेश पॉल, सचिव एवं समन्वयक, 7 मई भंडारीपन रविवार छत्तीसगढ डायसिस. प्रमोद मसीह, कोषाध्यक्ष, महिला सभा, युवा सभा, संडे स्कूल, क्वायर ग्रुप व कलीसिया सेंट पॉल्स कैथेड्रल के सदस्यों ने कलीसिया से अनुरोध है कि सेवकाई के इस कार्य में अधिक से अधिक शामिल होकर डायसिस व कलीसियाओं को आत्मीयता में आगे बढ़ाने में मदद करें।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva