Home >> State >> Uttar Pradesh

14 May 2023   Admin Desk



Lucknow: मेधावी छात्रों सहित अभिभावकों को मिला सम्मान

लखनऊ/संवाददाता - संतोष उपाध्याय। सरोजनीनगर Sarojani Nagar: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित शांति नगर क्रिएटिव कान्वेंट कालेज में आयोजित कार्यक्रम मेधावी छात्र सम्मान सत्र 2022-23 के समारोह में सीबीएसई 2023 की परिक्षा में परचम लहराने वाले छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को सम्मानित किया। जिसमे मौहम्मद मोहत्सिम सिद्दीकी ने हाईस्कूल में 94.20% अंक हासिल कर विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया व इंटरमिडिएट में सुजाता सामंत ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय कि तरफ से मेधावी छात्रों मे कक्षा-10 में प्रथम आने वाले मौहम्मद मोहत्सिम सिद्दीकी को रु. 5100 व कक्षा-12 में प्रथम सुजाता सामंत को रु. 5100 पुरस्कार दिया गया और जिसमे 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को रु. 2100 जिनके नाम अक्षत तिवारी, अभिनव सिंह, तनवी यादव, ज्या मिश्रा, अर्पित सिंह व श्रीद्धी मिश्रा हैं।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva