Home >> State >> Chhattisgarh

20 May 2023   Admin Desk



CG News: नवीन दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए जनपदवार शिविर की तिथि घोषित

मनेंद्रगढ़ Manendragarh: कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा के निर्देशानुसार एमसीबी ज़िले में निवासरत दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण में चिह्नांकित 21 प्रकार के दिव्यांगजनों का नवीन दिव्यांगता प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र का नवीनीकरण और 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले दिव्यांग जनों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत भरतपुर के हायर सेकेंडरी स्कूल कोटाडोल में 22 मई को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के सांस्कृतिक भवन में 25 मई, जनपद पंचायत भरतपुर के सामुदायिक भवन में 27 मई, जनपद पंचायत खड़गवां के सामुदायिक भवन, नगर निगम चिरमिरी के सामुदायिक भवन बड़ा बाजार चिरमिरी में 30 मई और मनेंद्रगढ़ जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी में 1 जून को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों के लिए भोजन, टेंट, वाहन आदि की  व्यवस्था शासन के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva