नई दिल्ली New Delhi: पूर्वी-मध्य अरब सागर के ऊपर बना तीव्र चक्रवात बिपरजॉय अत्यधिक प्रचंड तूफान में बदल गया है। पिछले छह घंटे के दौरान ये चक्रवात आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी - उत्तर - पश्चिम दिशा की ओर मुड़ गया है।
मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल चक्रवात बिपरजॉय मुंबई से लगभग पांच सौ साठ किलोमीटर पश्चिम, पोरबंदर से चार सौ साठ किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम, देवभूमि द्वारका से पांच सौ 10 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम और नलिया से छह सौ किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में केन्द्रित है। 14 जून की सुबह तक इस चक्रवात के उत्तर की ओर मुड़ने का अनुमान है। इसके बाद 15 जून की दोपहर तक उत्तर-उत्तर-पूर्व, सौराष्ट्र और पाकिस्तान से लगे मांडवी और कराची तक पहुंचने की आशंका है।
मौसम विभाग ने तूफान के असर से कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में बहुत तेज वर्षा और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। 14 जून को सौराष्ट्र और कच्छ के देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिलों में दूर-दराज के क्षेत्रों में हल्की से बहुत तेज वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। इस बीच मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva