Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
05 August 2025   bharatiya digital news Admin Desk



सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह प्रतिनिधि ने जलभराव को देखते हुए किया निरीक्षण 

संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय 

सरोजनीनगर, UP (INDIA): राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह अपनी टीम और अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में हो रहे जल भराव, पीएनसी द्वारा बनाए जा रहे नेशनल हाइवे की तरफ बन रहे नाले का नादरगंज तिराहे पर किया निरीक्षण । निरीक्षण के दौरान पीएनसी एवं नेशनल हाइवे के पदाधिकारी अधिकारी मौजूद रहे, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने पीएनसी के अधिकारियों से कहा आप लोग गड्ढे और फैली हुई गिट्टी को तत्काल सही कराए, जिससे कि आम जन जनता को आने जाने में कोई दिक्कत न हो । आय दिन गड्ढों के कारण के कई किलोमीटर जम  लग रहा, ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस की तैनाती के बाबजूद भीषण ट्रैफिक जाम से निजात नहीं मिल पा रहा है, इसकी वजह पीएनसी द्वारा हाइवे निर्माण में घोर लापरवाही सामने दिखाई पड़ रही है, बड़े-बड़े गड्ढे जिसमें बरसात के चलते पानी भर जा रहा टू व्हीलर चार पहिया वाहन फस रहे हैं।

ट्रैफिक सही तरह से चल नहीं पा रहा, कही पर सकरा रास्ता बना देते है, तो कही पर नाला खोद कर खुला छोड़ देते है। जब से पीएनसी एवं नेशनल हाइवे निर्माण कंपनी हाइवे निमार्ण कार्य कर रही तभी से कोई न कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। कई एंबुलेंस गाड़ियां फंसी रहती हैं। निमार्ण के दौरान जहां देखिए वहां गिट्टी एवं मिट्टी फैली हुई बड़े-बड़े गड्ढे,  जब कि पीएनसी को मानकों को ध्यान में रखकर हाइवे निर्माण करना चाहिए। हाइवे निर्माण के दौरान लाखों की संख्या में वाहनों का आना जाना होता है, इसलिए भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। पीएनसी की घोर लापरवाही सामने दिखती नजर आ रही, सर्विस लाइन के बगल में नाला खोद कर डाल दिया है पानी निकालने आवागमन का पता नहीं  ट्रैफिक जाम आय दिन एंबुलेंस और बीआईपी वाहन फंस जाते है। लंबा ट्रैफिक जाम खास तौर पर सुबह और शाम आय दिन देखने को मिलता है, जिस वजह से स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को जाम को छुड़ाने में लाचार हो जाते है। घंटों खड़े होकर ट्रैफिक जाम को छुड़ाने में छक्के छूट जाते है। इस मौके पर प्रीतम सिंह , अशोक कुमार ओझा, जहीर खान, जितेंद्र कुमार, उमा शंकर चौरसिया, संचय ओझा, संतोष उपाध्याय,धर्मेंद्र तिवारी , शादाब, विलाल मोहम्मद व शशि खरे के साथ आसपास के कालोनी वासी उपस्थित रहे।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva