Home >> State >> Uttar Pradesh

04 July 2023   Admin Desk



UP NEWS: पूरे प्रदेश में होगा 35 करोड़ वृक्षों का रोपण, लखनऊ में होगा 31 लाख पौधो का रोपण

* नगरीय क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामों में भी आबादी से दूर कराई जाएगी वानर वनों की स्थापना

लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय

लखनऊ LUCKNOW: राजधानी जिलाधिकारी, लखनऊ  सूर्य पाल गंगवार के द्वारा सोमवार को अपरान्ह जिला गंगा समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति, लखनऊ की बैठक एनआईसी सभागार कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई।  बैठक में सभी विभागों द्वारा समय पर इंडेंट निर्गत करने व सुरक्षित पौध परिवहन एवं अस्थायी नर्सरी साइट्स तथा वृक्षारोपण तकनीक एवं देखभाल सहित हरीतिमा ऐप द्वारा जियोटैगिंग किये जाने पर चर्चा करते हुए वर्ष 2023-24 में 35 करोड़ वृक्षारोपण अभियान के प्रगति की समीक्षा की गयी। 

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्न्वत दिशा निर्देश दिए गए। डॉ. रवि कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी/ सदस्य सचिव, जिला वृक्षारोपण समिति, लखनऊ द्वारा समस्त विभागों द्वारा किये गये गड्ढा खुदान की प्रगति, इण्डेन्ट निर्गत करने की प्रगति तथा वन विभाग के पौधालयों से विभिन्न विभागों द्वारा पौध उठान किये जाने की प्रगति से अवगत कराया गया। 

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की इस बार लखनऊ जनपद में बहुत ही वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। जिसमे शासन की मंशा के अनुसार ग्राम वन, नंदन वन व आयुष वन की स्थापना की जानी है। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी, लखनऊ द्वारा ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग को प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ग्राम वन स्थापित करने के निर्देश दिये गये। 

उक्त ग्राम वन में विभिन्न प्रजातियों के फलदार, छायादार एवं इमारती पौधों के रोपण करने के निर्देश दिये गये, जिससे वन्य जीवों को पूरे वर्ष में फल इत्यादि की उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने बताया की आबादी से दूर जो ग्राम वन बनाए जाए उनमें वानर वन की भांति फलदार पौधो का रोपण किया जाए, ताकि वनरो व अन्य जीव जंतुओं को भोजन की कोई कमी न हो। उक्त वन ग्रामों में जल की प्रचुर उपलब्धता हेतु जलाशयों के निर्माण हेतु निर्देशित किया गया, जिससे वन्य जीवों को उक्त ग्राम वन में पीने के पानी की उपलब्धता वर्ष पर्यन्त बनी रहे। नगर-निगम द्वारा जिलाधिकारी को कल्ली पश्चिम में एक लाख पौध रोपण किये जाने के प्रस्ताव से अवगत कराया गया, जिसमें उपयुक्त प्रजातियों की 4400 पौध रोपित करते हुए नंदन वन की स्थापना की जायेगी। 

डॉ. रवि कुमार सिंह, डीएफओ लखनऊ द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि मेदांता हास्पिटल के सामने सुशांत गोल्फ सिटी में 980 औषधीय प्रजातियों का रोपण करते हुए आयुष वन विकसित किया जा रहा है।  लखनऊ द्वारा शहरी आबादी से दूर उपयुक्त स्थल पर प्रचुर मात्रा में फलदार प्रजातियों का रोपण एवं जलाशय निर्माण हेतु निर्देशित किया गया, जिससे शहरी आबादी से दूर वन्य जीवों को प्राकृतिक पुर्नवास उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी, लखनऊ द्वारा जिला उद्यान अधिकारी, लखनऊ को वृक्षारोपण अभियान 2023 में विभिन्न विभागों को फलदार पौधों की निःशुल्क आपूर्ति के निर्देश दिये गये तथा समस्त सम्बन्धित विभागों को जनपदीय / प्रभागीय कमाण्ड सेन्टर में पौध मांग पत्र प्रस्तुत करते हुए तीन दिन के अन्दर पौध आपूर्ति हेतु इंडेन्ट निर्गत कराने तथा वृक्षारोपण से पूर्व वन विभाग की पौधालयों से रोपण स्थलों तक पौध दुलान किये जाने के निर्देश दिये गये। 

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की लखनऊ क्षेत्र में बढ़ते हुए बन्दरो की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा नगर क्षेत्र में, वन विभाग द्वारा वन क्षेत्रों में व ग्राम विकास विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा तथा ऐसे क्षेत्रों में पानी व भोजन आदि की व्यवस्था के दृष्टिगत बन्दर आदि जीवों के लिए पर्याप्त आश्रय व भोजन मुहैया कराया जाएगा। ऐसे वृक्षारोपण भविष्य में वन का स्वरूप लेंगे व जिन्हे वानर वन के रूप में घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया। उक्त के बाद जिला गंगा समिति, लखनऊ की बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, लखनऊ को प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम गंगा समिति के गठन की सूचना तत्काल प्रस्तुत करने एवं उनकी नियमित बैठकें कराने के निर्देश पुनः दिये गये। 

गोमती नदी के किनारे समस्त निर्माण कार्यों को जिला गंगा समिति से अनुमोदन कराने के उपरान्त कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये । बैठक में सदस्य सचिव, जिला वृक्षारोपण समिति, डीएफओ, लखनऊ डॉ. रवि कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी / प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva