Home >> State >> Uttar Pradesh

18 July 2023   Admin Desk



LUCKNOW: बैंकर्स व उद्योग प्रतिनिधियों ने बतायी केन्द्र व राज्य सरकार की ऋण सम्बंधी योजनाएं

लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय

लखनऊ LUCKNOW: राजधानी लखनऊ में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान साक्षारता निकेतन, लखनऊ के कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवक एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु बैंकर्स एवं उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक/कार्यशाला का आयोजन साक्षारता निकेतन परिसर में किया गया। 

संस्थान के अध्यक्ष संजय आर. भूसरेड्डी, आई.ए.एस. से.नि. ने उपस्थित बैंकर्स, उद्योग प्रतिनिधियों, संस्थान के अनुदेश/अनुदेशिकाओं सहित उपस्थित लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु कहा कि आवश्यकता है ऋण देने वाले एवं लेने वाले आपसी संवाद एवं तकनीकियों की विधा का पालन करते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक स्वरोजगार एवं स्वावलम्बन का सृजन करें। अग्रणी जिला प्रबंध बैंक ऑफ इण्डिया सहित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, कर्नाटका बैंक, इण्डियन बैंक, एच.डी.एफ.सी. बैंक एवं यश बैंक के प्रबंधकों एवं सहायक प्रबंधकों द्वारा विभिन्न योजनओं जैसे मुद्रा योजना, स्वनिधी योजना, पी.एम.ई.जी.पी. योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की। ब्यूटी एवं वेलनेस, ऑटोमोटिव, अपैरल मेडअप एवं होम फर्निशिंग, खाद्य प्रसंस्करण, इनफार्मेशन टेक्नॉलॉजी एवं हैण्डीक्राफ्ट सेक्टर के प्रशिक्षणार्थियों एवं प्रशिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। 

इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षित किये गये पी.एम.के.वी.वाई योजना के कार्यालय सहायक के उत्तीर्ण लाभार्थियों को भारत सरकार से प्राप्त अंक पत्र भी वितरित किये गये। संस्थान के निदेशक सौरभ कुमार खरे द्वारा अवगत कराया गया कि लाभार्थियों को अधिक से अधिक स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया जा रहा है जिससे वे स्वालम्बी बन सकें।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva