02 January 2024   Admin Desk



CG NEWS: जिला प्रशासन ने ली ट्रांसपोर्टर, ऑयल कंपनियों के अधिकारियों की बैठक

* ड्राईवर्स और पंप डीलर्स को सहयोग करने किया गया आग्रह

रायपुर Raipur, CG: जिला प्रशासन द्वारा ड्राईवर्स की हड़ताल के परिपेक्ष्य मे विभिन्न स्तरों पर तैयारियां की जा रही है। मंगलवार को कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में इस संबंध में ट्रांसपोर्टर और ऑयल कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमे अपर कलेक्टर बी.बी पंचभाई, एडिशनल एसपी सचिन्द्र चौबे और कीर्तिमान राठौर उपस्थित थे।

बैठक में श्री पंचभाई ने कहा कि पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और अन्य आपूर्ति के सामान अतिआवश्यक सेवाओं मे आते हैं। अतः मानवीय दृष्टिकोण को देखते हुए सभी ट्रांसपोर्टर अपने वाहन चालकों से चर्चा कर सुविधाएं निरंतर जारी रखें। बैठक में कहा गया कि सभी डिपो मे संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नंबर लिखे जाएंगे और इसे वाहन चालको के मध्य जारी किए जाएंगे, ताकि उन्हे आपूर्ति के समय उन्हे आवश्यकता पडने पर सुरक्षा प्रदान की जा सके। 

ट्रांसपोर्टर और ऑयल कंपनियों को आश्वस्त किया गया कि उन्हे आवश्यता पडने पर हरसंभव सहायता की जाएगी। बैठक में खाद्य अधिकारी अरविंद दुबे एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva