लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय
सरोजनी नगर: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में बीते दिनों में सीपेट चौराहे के पास एक गुमटी में आग लग गई थी , जिस पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में प्रभारी अग्निशमन केंद्र सरोजनी नगर के नेतृत्व में दो फायर टेंडर रवाना हुए थे और घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि एक गुमटी में आग लगी थी , जिसे फायर सर्विस यूनिट ने कड़ी मेहनत व अदम्य साहस से पूर्ण रूप से बुझा दिया था, किंतु गुमटी में रखा समान जल गया था। इस मौके पर कोई भी गुमटी का स्वामी न होने के फलस्वरूप फायर सर्विस यूनिट की टीम फायर स्टेशन वापस आ गई। दिन गुरुवार को विभिन्न समाचार पत्रों में उक्त गुमटी की मालकिन मंजू सिंह की गरीबी का उल्लेख एवं गुमटी ही उनकी रोजी रोटी होना प्रकाशित हुआ। तथ्य उपरोक्त को मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए अग्निशमन तथा आपात सेवा लखनऊ में नियुक्त समस्त कर्मियों से सहयोग प्राप्त कर अग्निशमन एवं आपात सेवा लखनऊ व अपनी तरफ से उक्त महिला को कंबल दिया व आर्थिक मदद की। महिला मंजू सिंह ने भावुक होकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ मंगेश कुमार का आभार व्यक्त किया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva