लखनऊ संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय
सरोजनी नगर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जहां औद्योगीकरण का विकास करती जा रही है, वहीं बाहरी राज्य के लोग भी अपना उद्योग धंधा उत्तर प्रदेश में स्थापित करने में लगे हुए हैं । ऐसे ही एक मुंबई वासी केतन ठक्कर ने अपने सपने को साकार करने हेतु प्लाईवुड द्वारा घरेलू फर्नीचर प्लस किचन वर्ल्ड कंपनी सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया में दो वर्ष पहले खोली गई थी। जहां कई लोगों को रोजगार मिल रहा है और कंपनी सस्ती दरों में प्लाईवुड से बनी घरेलू फर्नीचर सप्लाई के साथ मैन्युफैक्चरिंग का कार्य रही है। दो वर्ष पूरा होने पर दिन सोमवार को केतन ठक्कर सपरिवार सहित कंपनी में केक काटकर एक दूसरे को खिलाया और उपस्थित कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।
इस अवसर पर प्रबंधक केतन ठक्कर सपरिवार सहित माता पिता और छोटे भाई प्रवेश ठक्कर, आनंद तिवारी मैनेजर, नित्यानंद पांडे, आसिफ अंसारी, रहीश अहमद, संतोष पांडे सहायक प्रबंधक, रामानंद यादव उपस्थित रहें। सभी ने दो वर्ष सफलता पूर्वक पूरा होने पर हार्दिक शुभकामनाए दी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva