24 January 2024   Admin Desk



श्री रामलला के स्वागत में पुर्व मंत्री स्वाति सिंह ने किया बाल कलाकारों को सम्मानित

* श्री रामलाल प्राण प्रतिष्ठा का बड़ा भव्य त्यौहार सदियों तक यादगार बना रहेगा: स्वाति सिंह पूर्व मंत्री

लखनऊ संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय

सरोजनीनगर Sarojani Nagar, UP: जहां पूरा देश श्री रामलला के आगमन से खुश है और जगह जगह उनकी प्रतिमा लगाकर भक्तो ने पूजा अर्चना की, प्रसाद वितरण किए, घर घर हजारों दीप जलाकर श्री राम की पूजा की ओर उनका स्वागत किया। वहीं राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा के अंतर्गत आशियाना के भक्तो ने श्री जगदम्बेश्वर मंदिर में श्री रामलला के स्वागत में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में स्वाति सिंह पूर्व मंत्री व विधायक ने श्री जगदम्बेश्वर मंदिर में दीप जलाए और पूजा अर्चना की।

इस मौके पर स्वाति सिंह ने बताया की मोदी और योगी ने नेतृत्व श्री रामलला मंदिर बन पाना संभव हो पाया है , यह सनातन धर्म की विजय है। श्री राम के स्वागत सम्पूर्ण देश विदेश के भक्तो ने एक साथ दीप जलाकर बड़ा संदेश दिया है। चारों तरफ हर्ष उल्लास का माहोल हो गया है। अयोध्या नगरी चमक उठी है।उसके बाद मंच पर बाल कलाकारों ने श्री रामलीला का प्रदर्शन किया तो उपस्थित गायकों ने भक्ति भजन गाए। श्री राम सीता लक्षमण हनुमान के रुप में बने बच्चो ने प्रदर्शन किया। स्वाति सिंह ने कलाकारों की सराहना की और उन्हें सम्मान सहित पुरस्कृत किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में स्थानीय भक्तो ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रेम पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया और मिलकर श्रद्धालुओं ने ने जय श्री राम का नारा लगाए।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva