Home >> State >> Uttar Pradesh

27 January 2024   Admin Desk



गणतंत्र दिवस पर लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने झंडारोहण किया

लखनऊ Lucknow, Uttar Pradesh: प्रदेश में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मुख्य समारोह आज लखनऊ में विधान भवन के सामने आयोजित किया गया। इस अवसर पर झंडारोहण के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली। परेड चारबाग से के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम तक निकाली गई, जिसमें सेना, पुलिस और होमगार्ड के जवानों सहित स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया। परेड में विभिन्न सरकारी विभागों और शैक्षिक संस्थाओं की झांकियां भी शामिल थीं। प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और विकास की थीम पर आधारित यह झांकियां लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहीं। 

समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक व सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर झंडारोहण किया। 

इस अवसर पर श्री योगी ने कहा कि देश का संविधान सर्वोपरि है और इसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करके ही भारत की आज़ादी को अक्षुण्ण रखा जा सकता है। 

Source: AIR



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva