Home >> State >> Chhattisgarh

21 May 2024   Admin Desk



इंस्‍टीट्यूट ऑफ पब्लिक आडिटर ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ चेप्‍टर का शुभारम्‍भ

रायपुर RAIPUR,CG: छत्तीसगढ़ के प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा), यशवंत कुमार ने इंस्‍ट्रीट्यूट ऑफ पब्लिक आडिटर ऑफ इडिया (आईपीएआई) के छत्तीसगढ़ चेप्‍टर का शुभारम्‍भ किया। यशवंत कुमार आईपीएआई-छत्तीसगढ़ चेप्‍टर के पदेन-अध्‍यक्ष भी हैं। मध्‍यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का कार्य, समन्वित रूप से अब तक मध्‍यप्रदेश चेप्‍टर, भोपाल द्वारा संचालित किया जाता था।

गौरलतलब है कि इंस्‍ट्रीट्यूट ऑफ पब्लिक आडिटर ऑफ इडिया (आईपीएआई) की स्‍थापना वर्ष 1966 में एक सोसायटी के रूप में की गई थी, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के लेखांकन, ऑडिटिंग और सार्वजनिक वित्‍त क्षेत्रों की विशेषज्ञ सेवाएं शामिल हैं । देशभर में पेशेवर सेवाएं प्रदान करने वाली इस संस्‍था के 18 क्षेत्रीय कार्यालय और 2600 से अधिक सदस्‍य हैं ।

वर्तमान में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू, आईपीएआई के पदेन-संरक्षक और भारत सरकार के पूर्व विशेष सचिव  डॉक्‍टर सुभाष चंद्र पाण्‍डेय (सेवानिवृत्त आईएएस), अध्‍यक्ष हैं।

भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा (आईएएएस), भारतीय नागरिक लेखा सेवा (आईसीएस), भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस), भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस), भारतीय भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस), भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग के वरिष्‍ठ लेखा परीक्षा अधिकारी, वरिष्‍ठ लेखा अधिकारी संवर्ग के सेवारत एवं सेवानिवृत्‍त अधिकारीगण, इंस्‍ट्रीट्यूट ऑफ पब्लिक आडिटर ऑफ इडिया (आईपीएआई) के सदस्‍य होते हैं।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva