संवाददाता संतोष उपाध्याय
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के पूर्व विभागाध्यक्ष एवम सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन इंग्लिश लिटरेचर के संस्थापक अध्यक्ष प्रो एस जेड एच आबिदी के जीवन व्यक्ति त्व एवं कृतित्व पर चर्चा एवम विमर्श के लिए शहर के एक होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे प्रो. आबिदी के सम कालीन शिक्षकों उनके छात्रों मित्रों एवम परिवार जनों के साथ ही साथ प्रशासनिक सेवाओं के विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे। लखनऊ विश्वविद्यालय के कई कार्यरत एवं सेवा निवृत्त शिक्षक उपस्थित रहे, और उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया। जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली, अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय अलीगढ़ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ माइस धनबाद और अन्य संस्थानों के विद्वानों ने ऑनलाइन ज्वाइन करके प्रो जहीर हसन आबिदी के बारे में अपने विचार व्यक्त किया
प्रो. आबिदी ने लगभग 4 दशकों के अपने शिक्षण में 40 के आसपास विद्यार्थियों को शोध कार्य कराया है, जिनमे से अधिकांश विभिन्न विश्वविद्यालयों एवम उच्च शिक्षण संस्थानों में कार्यरत हैं। प्रशासनिक सेवा के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी प्रति भाग कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया जिनमे से मुख्य रूप से आदर्श सिंह आईएएस शीतल वर्मा आईएएस,प्रकाश डी आईपीएस मंजिल सैनी आईपीएस सुमेधा द्विवेदी आई पी एस आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम का संचालन जामिया मिलीया दिल्ली में अंग्रेजी की शिक्षक डॉ शूबी आबिदी ने किया। छत्तीसगढ़ कैडर की वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी शम्मी आबिदी ने प्रो आबिदी के लेखन, शिक्षण एवं मानवीय पहलू के बारे में बताया वहीं भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आरिफ शेख ने प्रो. आबिदी के अंतर्विषयात्मक ज्ञान और उनके जीवन मूल्यों पर चर्चा किया ।कॉरपोरेट सेक्टर में कार्यरत रूबी आबिदी ने प्रो आबिदी के जीवन में साहित्य के प्रभाव पर चर्चा की।विगत अप्रैल महीने में प्रो एस जेड एच आबिदी का निधन हो गया था।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva