संवाददाता संतोष उपाध्याय
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश पीसीएफ कोऑपरेटिव फेडरेशन कर्मचारी महासभा ने अपनी मांगों को लेकर प्रबंध निदेशक से वार्ता जिसमें कर्मचारियों की ओर से उमाशंकर मिश्रा ने प्रबंध निदेशक से वार्ता करते हुए कहा कि सातवें वेतनमान को लागू किया जाए और 5 वर्षों से बकाया कर्मचारियों के एरियल को तुरंत भुगतान किया जाए अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो आंदोलन के लिए कर्मचारी बाध्य होंगे।
इस मौके पर सुनील कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों के लिए हम अपने संगठन के साथ आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें आश्वासन मिला है कि जल्द से जल्द हमारे मांगों पर विचार किया जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम आंदोलन के लिए बाध्य रहेंगे और उससे पूर्व में भी हमने प्रबन्ध तंत्र को चेतावनी दी थी कि धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिस कारण हम से वार्ता की गई। और आश्वासन मिला है कि जल्द से जल्द हमारी मांगों पर विचार किया जाएगा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva