भोपाल: स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) मध्यप्रदेश की जबलपुर इकाई के द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये बालाघाट जिले से दो व्यक्तियों को वन्यप्राणी बाघ के अवयवों के साथ गिरफ्तार कर वन्यप्राणी बाघ के तीन नग दांत (3 केनाइन) बरामद कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया है।
दोनों आरोपियों को विशेष न्यायालय जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विवेचना के लिये रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि में आरोपी मुन्ना लाल धुर्वे एवं आरोपी तेजराम की निशानदेही पर अपराध में लिप्त एक अन्य आरोपी अशोक उर्फ मकडदम पिता सोन सिंह मरकाम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा बाघ को करंट लगाकर मारना बताया तथा बताये गये स्थल की स्थानीय अमले के साथ मौका शिनाख्त में एक गड्डे से खोदकर बाघ के शरीर की लगभग छोटी बड़ी सभी हड्डियां (98 नग) एवं नाखून को निकालकर विधिवत जप्त कर सीलबंद किया गया। जप्त अवयवों की जांच के लिये विभिन्न फॉरेन्सिक लैब भेजा जायेगा। प्रकरण में विवेचना जारी है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva