Home >> State >> Madhya Pradesh

18 July 2024   Admin Desk



MP NEWS: पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अटल गृह ज्योति योजना में दी 138 करोड़ की सब्सिडी

भोपाल: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली अटल गृह ज्योति योजना का मालवा निमाड़ क्षेत्र में प्रभावी व पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन किया जा रहा है। पिछले एक माह के दौरान पश्चिम मप्र में 27 लाख से ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं को करीब 138 करोड़ रूपए की सब्सिडी दी गई है।

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि सबसे ज्यादा सब्सिडी इंदौर जिले के उपभोक्ताओं को 15 करोड़ रूपए प्रदान की गई है। धार जिले के उपभोक्ताओं को 14 करोड़, उज्जैन व खरगोन जिले के उपभोक्ताओं को 12-12 करोड़, रतलाम जिले में 10.40 करोड़, देवास जिले में 10 करोड़ रूपए की सब्सिडी पिछले एक माह में घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को दी गई है। इसी तरह की सब्सिडी अन्य जिलों के घरेलू उपभोक्ताओं को प्रदान की गई है। इन उपभोक्ताओं के बिल पर सब्सिडी का स्पष्ट उल्लेख भी होता है। 

प्रबंध निदेशक ने बताया कि दैनिक 5 यूनिट अधिकतम खपत एवं माह में 150 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ता इस योजना की पात्रता रखते है। इन्हें प्रथम सौ यूनिट तक बिजली 100 रूपए में प्रदान की जाती है। शेष 50 यूनिट का बिल मौजूदा टैरिफ की दर से तैयार होता है। 30 दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत करने वाले उपभोक्ता को माह विशेष में सब्सिडी की पात्रता नहीं रहती।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva