Home >> State >> Chhattisgarh

18 August 2024   Admin Desk



एसबीएच हॉस्पिटल में गरीब लड़कियों को मुफ्त चश्मा हटाने का लेज़र (LASIK) किया जाएगा

रायपुर RAIPUR,CG: डॉ. आशीष महोबिया ने बताया कि साईं बाबा आई हॉस्पिटल आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की बच्चियों के लिए नि:शुल्क चश्मा हटाने का LASIK ऑपरेशन "रोबोटिक टचलेस" मशीन से करने का निर्णय लिया है। इसके लिए कुछ अंत्योदय ग़रीबी रेखा कार्ड होना अनिवार्य है। यदि बच्चियां मापदंडों में आती हैं, तो उनका ऑपरेशन पूरी तरह नि:शुल्क किया जाएगा।

मध्यम वर्गीय है, तो उनके लिए भी हॉस्पिटल द्वारा आधे दर पर ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी। डॉ. आशीष महोबिया ने बताया कि आजकल की मशीनें इतनी उन्नत हो गई हैं कि वे चश्मा हटाने के ऑपरेशन की प्रक्रिया पुरी तरह दर्द रहित है। 

मरीज़ को कोई इंजेक्शन नहीं लगता, बल्कि ये प्रक्रिया बिना आपके आँखों को छुए किया जाता हैं। पेसेंट ऑपरेशन के तुरंत बाद अपने घर जा सकते है। आपकी आँखों में पट्टी भी नहीं लगाना पड़ता हैं। 



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva