रायपुर: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 29 अगस्त को बीजापुर जिले के समस्त विकासखण्डों के शासकीय-अशासकीय शिक्षा संस्थानों, अनुदान प्राप्त शिक्षा संस्थानों, निजी शिक्षा संस्थानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, महाविद्यालयों, मदरसों तथा तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में किया जाएगा। जहां 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के समस्त छात्र-छात्राओं एवं शाला त्यागी किशोर-किशोरियों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल का सेवन कराया जायेगा, ताकि छात्र-छात्राओं एवं शालात्यागी किशोर-किशोरियों का स्वास्थ्य, पोषण एवं रक्तअल्पता की स्तर में कमियों को दूर किया जा सके तथा जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके।
यह कार्यक्रम उक्त आयु वर्ग के बौद्धिक विकास तथा शाला के उपस्थिति में सुधार हेतु भी किया जा रहा है। जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों ने बताया कि 04 सितंबर 2024 को इसका मॉपअप राउंड होगा, जिसमें छूटे हुए बच्चों को दवा का सेवन कराया जायेगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जायेगा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva