Home >> State >> Chhattisgarh

23 December 2024   Admin Desk



कोलंबिया ग्लोबल स्कूल के “गूँज” ने मचाई “धूम”

रायपुर: कोलंबिया ग्लोबल स्कूल, गाँव टेकारी  विधानसभा रोड, रायपुर ने अपना दो दिवसीय पाँचवा वार्षिक दिवस, "गूँज- : कलर्स ऑफ वाइब्रेंट इंडिया" मनाया। वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन प्री प्राइमरी से कक्षा 2 के बच्चों ने भारतीय संस्कृति के अनोखे रंग दिखाए तथा दूसरे दिन कक्षा 3 से 12 के छात्रों ने रंग बिखेरे।

दीप प्रज्वलन और सर्व धर्म प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों में प्रेम और अपनेपन की भावना जगाने के लिए हुई। पहले दिन के मुख्य अतिथि सतीश मिश्रा ने छात्रों के साथ अपने जीवन के अनुभव साझा किए और उन्हें अपने हितों में अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जन प्रगति एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष किशोर जदवानी, उपाध्यक्ष विजय जादवानी, डायरेक्टर एमपावर एजुप्रेन्योर ग्रुप गोविंद मुदलियार, सचिव जन प्रगति एजुकेशन सोसाइटी हरजीत सिंह हूरा, डायरेक्टर कोलंबिया ग्लोबल स्कूल रविंदर सिंह हूरा और सुश्री दीपजोत कौर हूरा, प्रधानाचार्य आइवन स्मिथ उपस्थित थे। किशोर जादवानी ने अतिथि का स्वागत किया और ज्ञान के अपने शब्दों को साझा किया। कोलंबिया जूनियर्स की सेंटर हेड शाहिना मिश्रा ने और कोलंबिया ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य आइवन स्मिथ ने क्रमशः वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें छात्रों की शैक्षणिक और सह-पाठ्यचर्या संबंधी उपलब्धियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई। साथ ही कक्षा 10 और 12 का परिणाम 100% रहा यह भी बताया और टाॅपर बच्चों को बधाई दी। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के डायरेक्टर रविंदर सिंह हूरा ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत राज्यगीत के सुरीले शब्दों के साथ औपचारिक समारोह से हुई। औपचारिक कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को शिक्षा, खेल, कला और शिल्प जैसी विभिन्न विधाओं में पुरस्कार दिए गए। चेयरमैन का पुरस्कार उस छात्र को दिया गया है जो समग्र प्रदर्शन करता है।

इस वर्ष स्कूल ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग लेने वाले सभी छात्रों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। गोल्ड मेडलिस्ट मुस्कान वर्मा और साक्षी वर्मा को ₹15,000/- नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि ब्रॉन्ज मेडलिस्ट वीना सिंह ठाकुर को ₹5,000/- नकद पुरस्कार दिया गया। एक विशेष पुरस्कार मास्टर सुंधांशु झा को दिया गया, जिन्होंने जेईई परीक्षा उत्तीर्ण कर पीडब्ल्यूडी श्रेणी में ऑल इंडिया रैंक 25 हासिल की।

मुख्य अतिथि डाॅ. पूर्णेंदु सक्सेना ने कहा कि हमें सफल होने के लिये निरंतर प्रयास करना पड़ता है। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास के लिए  अभिभावकगण केवल स्कूल पर निर्भर न रहें बल्कि घर में भी उन्हें प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को असफलता से डराना नहीं चाहिए बल्कि उन्हें हर परिस्थित का सामना करने योग्य बनाना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राकेश चतुर्वेदी ने बच्चों को अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने सबको वर्तमान में जीने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम का प्रारंभ वार्षिक उत्सव की थीम “कलर्स ऑफ वाइब्रेंट इंडिया”  के अंतर्गत राजस्थानी लोकनृत्य कालबेलिया से हुआ। थीम के अनुसार ही सभी नन्हे - मुन्ने बच्चों ने अलग-अलग  देशों को प्रदर्शित करता हुआ गीत, नृत्य प्रस्तुत किया। प्यारे बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति देखते ही बन रही थी कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पहले दिन धन्यवाद ज्ञापन प्राइमरी स्कूल कोऑर्डिनेटर रिया सिंह ने दिया। 

कार्यक्रम के दूसरे दिन भी देश की संस्कृति को जीवंत रंगों में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाभारत को दिखाता कथक, देवी दुर्गा की स्तुति करता हुआ भरतनाट्यम, पंजाबी ताल में गिद्दा और पंजाबी ढोल में भांगड़ा इन सब की अद्भुत प्रस्तुति रही । साथ ही राज कपूर के अभिनय के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बॉलीवुड के विस्तार को दिखाता हुआ कार्यक्रम भी अद्भुत रहा।

 बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें दर्शक भी झूम उठे। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सभी अतिथि गण भी खुद को झूमने से नहीं रोक पाए। हर कार्यक्रम अपने आप में विशिष्ट था चाहे वह ज़ेलियांग हो, बीहू हो या गरबा हो, हर कार्यक्रम ने सबका दिल जीत लिया।

समाज की बुराइयों को दिखाता नाटक “चार टाँगें” और औरत की दुर्दशा को दिखाती नृत्य नाटिका जिसमें औरत को ओ री चिरैया नृत्य के माध्यम से बेटी को चिड़िया की तरह दिखाया गया जो पंख फैलाने की कोशिश करती है परंतु उसे उड़ने नहीं दिया जाता। और योग की  खूबियों को दिखाता योग नृत्य ने भी खूब तालियाँ बटोरी।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन हाई स्कूल कोऑर्डिनेटर अमनप्रीत कौर सैनी के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर स्कूल में बच्चों की रचनात्मकता और ज्ञान को प्रस्तुत करने के लिए विषय वार प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें इंग्लिश, हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन तथा कला के विभिन्न पहलुओं को रोचक और प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया। बच्चों की इस रचनात्मक को भी सभी अतिथियों और दर्शकों ने सराहा।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva