Home >> National

04 April 2025   Admin Desk



शिक्षा पर व्यापक मॉड्यूलर सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षकों की अखिल भारतीय कार्यशाला का जयपुर में आयोजन

नई दिल्ली: सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), ने 3 अप्रैल 2025 को जयपुर के मैरियट होटल में एनएसएस के 80वें दौर के भाग के रूप में शिक्षा पर व्यापक मॉड्यूलर सर्वेक्षण (सीएमएस) के लिए प्रशिक्षकों की अखिल भारतीय कार्यशाला (एआईडब्ल्यूओटी) का आयोजन किया। एनएसओ अप्रैल से जून 2025 तक सीएमएस (शिक्षा) का आयोजन करेगा।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन सचिव डॉ. सौरभ गर्ग ने कार्यशाला का उद्घाटन किया और अपने संबोधन में शिक्षा सर्वेक्षण के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण में सर्वेक्षणों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और उच्च गुणवत्ता वाले, समयबद्ध आंकड़ों की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. गर्ग ने प्रतिभागियों से आकंड़ा संग्रह और प्रसंस्करण में दृढ़ मानकों को बनाए रखने का आग्रह किया और सुचारू सर्वेक्षण कार्यान्वयन सुनिश्चित करने और मंत्रालय के दायरे में अन्य प्रमुख मुद्दों पर ध्यान देने के लिए राज्य अधिकारियों के साथ सक्रिय जुड़ाव के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम में एनएसएस महानिदेशक सुश्री गीता सिंह राठौर के साथ-साथ एनएसएस के विभिन्न प्रभागों के अपर महानिदेशक और उप महानिदेशक भी सम्मिलित हुए। फील्ड ऑपरेशन्स डिवीजन (एफओडी) के सभी क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय कार्यालयों के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ-साथ शिक्षा मंत्रालय, जनसंख्या परिषद संस्थान और अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के राज्य आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालयों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

कार्यशाला में प्रतिभागियों को कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने की कला का लाइव प्रदर्शन और सीएपीआई पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

सीएमएस (शिक्षा) का उद्देश्य शिक्षा से संबंधित संकेतकों पर महत्वपूर्ण आंकड़ों को एकत्र करना है, जिसमें शिक्षा पर घरेलू व्यय पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

सर्वेक्षण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दूरदराज के दुर्गम गांवों को छोड़कर पूरे देश में किया जाएगा।

Source: PIB



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva