रायपुर,CG(INDIA): कोलंबिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी द्वारा सर्वोदय हॉस्पिटल एवं रायपुर मेनोपॉज सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में पब्लिक अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस दौरान सर्वोदय हॉस्पिटल की डायरेक्टर एवं कंसलटेंट तथा रायपुर ओब्स्टेट्रिक एंड गयेनोकोलॉजिकल सोसाइटी की उपाध्यक्ष एवं रायपुर मेनोपॉज सोसाइटी की पूर्व अध्यक्ष डॉ सुषमा वर्मा ने एच पी वी इन्फेक्शन: नो दी रिस्क एंड प्रोटेक्ट योर हेल्थ पर अपने सम्बोधन में बतलाया, एचपीवी संक्रमण, एक यौन संचारित वायरस, विभिन्न कैंसर, विशेष रूप से गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के लिए एक प्रमुख जोखिम कारक है, और जननांग में मस्से भी पैदा कर सकता है। जबकि अधिकांश एचपीवी संक्रमण अपने आप ठीक हो जाते हैं, कुछ बने रहते हैं और जटिलताओं को जन्म दे सकते हैं। अपने स्वास्थ्य की रक्षा करने में टीकाकरण और नियमित जांच करवाना शामिल है।
तत्पश्चात आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज की एडीशनल प्रोफेसर एवं इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ गयनेकोलॉजिकल एंडोस्कोपीस्ट्स की सचिव एवं अन्य सम्बंधित संगठनों के एग्जीक्यू टिव मेंबर डॉ विनीता सिंह ने प्रिवेंट तो प्रोटेक्ट : जेंडर-स्पेसिफिक अप्प्रोचेस तो कैंसर प्रिवेंशन पर जानकारी देते हुए कहा, कैंसर की रोकथाम के लिए लिंग-विशिष्ट दृष्टिकोण में लिंग और लिंग के आधार पर अद्वितीय जोखिम कारकों और स्वास्थ्य व्यवहारों को संबोधित करने वाली अनुकूलित रणनीतियाँ शामिल हैं। उदाहरण के लिए, महिलाओं को स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर होने की अधिक संभावना होती है, जबकि पुरुषों को प्रोस्टेट और वृषण कैंसर का अधिक जोखिम होता है। प्रभावी रोकथाम रणनीतियों में टीकाकरण, जांच, आहार और व्यायाम जैसे जीवनशैली में बदलाव और स्वास्थ्य सेवा तक पहुँच में लिंग-विशिष्ट बाधाओं को संबोधित करना शामिल है।
अंत में सर्वोदय हॉस्पिटल की कंसलटेंट डॉ हिमानी पुन्शी ने सेल्फ ब्रैस्ट एग्जामिनेशन एंड इट्स अड्वांटेजेस पर अपने सम्बोधन में स्व-स्तन परीक्षण (एसबीई) एक ऐसी प्रक्रिया के विषय में बतलाया, जिसमें महिलाएं अपने स्तनों की जांच स्वयं करती हैं ताकि वे अपने सामान्य स्वरूप और अनुभव से परिचित हो सकें और किसी भी ऐसे परिवर्तन का पता लगा सकें जो चिंताजनक हो सकता है। एसबीई का मुख्य लाभ यह है कि इससे स्तन कैंसर का जल्द पता लगाने की संभावना हो सकती है, क्योंकि जल्दी पता लगाने से अक्सर उपचार के परिणाम और जीवित रहने की दर में सुधार होता है।
रायपुर मेनोपॉज़ सोसाइटी एक समर्पित संगठन है जो रजोनिवृत्ति से गुजर रही महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण पर केंद्रित है। शिक्षा, सहायता और संसाधन प्रदान करने के लिए स्थापित, सोसायटी का उद्देश्य महिलाओं को रजोनिवृत्ति, इसके लक्षणों और प्रबंधन रणनीतियों के बारे में ज्ञान देकर सशक्त बनाना है।
इस कार्यक्रम में बढ़ी संख्या में संस्थान के विभिन्न संकायों के विद्यार्थी, प्राध्यापकगण उपस्थित थे, इस आयोजन का कुशल समन्वय एसोसिएट प्रोफेसर डॉ बीना गिडवानी ने किया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva