नई दिल्ली (INDIA): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों के साथ कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में श्री सिंह को जानकारी दी।
शीर्ष अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में भेजा गया है और स्थानीय इकाइयों को अलर्ट रहने तथा आतंकवाद विरोधी अभियान को और तेज करने को कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि घाटी में तलाशी अभियान के लिए हमले के पास वाले इलाकों में और अधिक सैनिकों को तैनात किया गया है।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva