Home >> National

23 April 2025   Admin Desk



पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए चार विशेष उड़ानों की व्यवस्था

नई दिल्ली (INDIA): पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण आज श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए चार विशेष उड़ानों की व्यवस्था की गई है। आवश्यकता पड़ने पर पर्यटकों के लिए अतिरिक्त उड़ानों को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है।

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की है। श्री नायडू, स्थिति पर चौबीसों घंटे नजर बनाए हुए है। उन्होंने सभी एयरलाइन ऑपरेटरों के साथ एक जरूरी बैठक की और बढ़ते किराए के खिलाफ सख्त निर्देश दिये हैं।

एयरलाइनों को नियमित किराया स्तर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस संवेदनशील समय में किसी भी यात्री पर बोझ न पड़े। उन्होंने सभी एयरलाइनों को मृतक व्यक्तियों को उनके संबंधित गृह राज्यों में ले जाने के लिए पूरा सहयोग देने का निर्देश दिया है।  इस बीच, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एयरलाइनों से श्रीनगर से उड़ानें बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि फंसे हुए पर्यटकों की घर वापसी हो सके।

Source: AIR



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva