संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
सरोजनीनगर, UP (INDIA): राजधानी लखनऊ में मंगलवार को वार्ड सरोजनी नगर सेकेंड 18 में विष्णु लोक कालोनी में आर के मिश्रा के घर से पी आर राय के घर तक नाली व इंटरलॉकिंग सड़क का नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट के द्वारा किया गया। इस कार्य की शुरुआत ब्राह्मण द्वारा विधि विधान से पूजा-पाठ कार्य करवाकर के के श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष वा सोसायटी के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी से नारियल तुड़वाकर तथा प्रीतम सिंह से फाड़वा मरवा कर कार्य का शिलान्यास पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट के द्वारा किया गया।
पार्षद रामनरेश रावत ने बताया कि यह कार्य दस लाख रुपए की लागत से डूंडा विभाग निधि से लगभग 80 मीटर लम्बी 6 मीटर चौंडी नाली व इंटरलॉकिंग सड़क का नवनिर्माण कार्य किया जाएगा। यहां के वार्ड के निवासी जनता ने पार्षद को माला पहनाकर ससम्मान किया तथा एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई जो की लगभग 20-25 वर्षों से यह कच्ची पानी भरी सड़क बनने जा रही है जिससे लोगों को व उनके बच्चों को आने-जाने में बहुत परेशानी थी जिससे वार्ड की जनता ने आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार विधायक राजेश्वर सिंह महापौर सुषमा खर्कवाल नगर अध्यक्ष आनंद द्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष के के श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव के सहयोग और आशीर्वाद से इस कालोनी में ये निर्माण का कार्य होने जा रहा है।
शिलान्यास कार्यक्रम में पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट के साथ पार्षद प्रतिनिधि एवं भाजपा के के.के. श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष प्रीतम सिंह राजेश त्रिपाठी आनंद तिवारी एस के शुक्ला नीरज श्रीवास्तव राम केवल मिश्रा विशाल श्रीवास्तव सत्य बहादुर जे एन गुप्ता राजन गुप्ता पी आर राय सुरेश विक्टर जे पी यादव कालोनी के तमाम लोग उपस्थिति रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva