Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
23 July 2025   bharatiya digital news Admin Desk



लखनऊ में जल्द होने वाला है शानदार ग्लैमर अवॉर्ड शो 2025

इच्छुक अभ्यार्थी जल्द रजिस्ट्रेशन कराए, अवॉर्ड शो के जरिए अपना टैलेंट दिखाए, ग्लैमर अवॉर्ड शो में शामिल होंगी मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली राउत

संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय

लखनऊ, UP (INDIA): राजधानी लखनऊ में प्रत्येक वर्ष की भाती ब्यूटी मेकअप एवं हेयर ग्लैमर फेम अवॉर्ड शो कार्यक्रम का आयोजन 25 जुलाई 2025 को रिलेक्स हेयर आर्ट ब्यूटी सैलून एण्ड आस्था इंटरप्राइजेज प्रेजेंटेड के सौजन्य से होटल शेल्टर सुदर्शन सिनेमा के पास, चारबाग में होने वाला है, जिसमें आए हुए अभ्यर्थियों को अपने अपने ब्यूटी मेकअप हेयर स्टाइल टैलेंट का प्रदर्शन करना होगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेलेब्रिटी गेस्ट सोनाली राउत होंगी, चुने गए अभ्यर्थियों को ग्लैमर फेम अवॉर्ड शो 2025 से सम्मानित करेंगी। इस कार्यक्रम के आयोजक अंकित शर्मा होंगे, जिनके अथक प्रयास से यह कार्यक्रम का आयोजन होगा। आए हुए अभ्यर्थियों को अपना टैलेंट दिखाने का सुनहरा मौका मिलेगा।

इस कार्यक्रम में स्टेज आर्टिस्ट रूखसाना शेख आजमगढ़ , नीतू राठोर जालौन , मीना सिंह रायबरेली , अजय रंजन पटना , सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट श्वेता सिंह कानपुर, अवॉर्डी ममता शुक्ला फतेहपुर ,माया गौतम लखनऊ , भावना भट्ट लखनऊ , सरिता कुमारी मुजफ्फरपुर होंगी।

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संतोष उपाध्याय मीडिया प्रभारी, रानी श्रीवास्तव सोशल मीडिया सहित अन्य गेस्ट भी शामिल होंगे। इस ग्लैमर अवॉर्ड शो को होस्ट लखनऊ के जाने-माने एंकर प्रदीप कुमार शुक्ला करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक अंकित शर्मा ने बताया कि सभी के लिए यह सुनहरा अवसर है, यदि आप अपना ब्यूटी क्षेत्र में मेकअप , हेयर स्टाइल सहित अन्य में अपना टैलेंट का प्रदर्शन करना चाहते है, तो अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द कराए।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva