Home >>

10 March 2022   Admin Desk



राज्यपाल से राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने की मुलाकात

रायपुर: राज्यपाल अनुसुईया उइके (Governor Anusuiya Uikey) से बुधवार को राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग (Chhattisgarh Rajya Mahila Aayog) अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने सपरिवार मुलाकात की। राज्यपाल सुश्री उइके ने डॉ. नायक से राज्य में महिलाओं से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान डॉ. नायक ने श्रीमती पल्लवी धुरंधर नायक का राज्यपाल उइके से परिचय कराया। उल्लेखनीय है कि श्रीमती पल्लवी धुरंधर नायक को हाल ही में प्रतिष्ठित ऑस्ट्रेलिया के बिजनेस जर्नल में 20 टॉप सोशल मीडिया प्रबंधक के रूप में जगह दी गई है। पल्लवी एकमात्र भारतीय है, जिन्हें इस बिजनेस जर्नल में स्थान मिला है। राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ की बेटी और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष की बहू श्रीमती पल्लवी धुरंधर नायक को उक्त उपलब्धि के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने श्रीमती पल्लवी को बधाई देते हुए इस उपलब्धि को छत्तीसगढ़ व देश के लिए गौरवपूर्ण बताया। राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि न केवल देश में बल्कि सात समुंदर पार भी छत्तीसगढ़ की बेटियां नाम रोशन कर रही है। साथ ही राज्यपाल ने उनके अभिभावकों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva