Home >> National

11 October 2022   Admin Desk



नाडा और एनडीटीएल 12 से 14 अक्टूबर तक भारत में पहली बार "वाडा एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट संगोष्ठी- 2022" आयोजित करेंगे

नई दिल्ली: राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) और राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला (एनडीटीएल) नई दिल्ली में 12 से 14 अक्टूबर 2022 तक "वाडा एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट (एबीपी) संगोष्ठी- 2022" का आयोजन कर रहे हैं। केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर इस संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं के प्रतिनिधि और विशेषज्ञ भाग ले रहे

पहली वाडा एबीपी संगोष्ठी को नवंबर 2015 में दोहा, कतर में डोपिंग रोधी लैब कतर (एडीएलक्यू) द्वारा आयोजित किया गया था। दूसरी वाडा एबीपी संगोष्ठी का आयोजन इटालियन फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन (एफएमएसआई) द्वारा 2018 में रोम, इटली में किया गया था। ये तीसरी वाडा एबीपी संगोष्ठी है और पहली बार भारत में इसकी मेजबानी की जा रही है। इस संगोष्ठी में 56 देशों के 200 से ज्यादा प्रतिभागी, वाडा के अधिकारी, विभिन्न राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संगठन, एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाइयों (एपीएमयू) और वाडा द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं के प्रतिनिधि और विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।

इस संगोष्ठी में चर्चा का मुख्य विषय एबीपी के हालिया रुझान, सफलताएं और चुनौतियां, स्टेरॉइड मॉड्यूल को प्रभावित करने वाले उलझाऊ कारक का प्रबंधन करना, एबीपी के लिए रणनीतिक परीक्षण विकसित करना आदि होगा और ये वाडा को एपीएमयू के जरिए खेलों में डोपिंग का पता लगाने और इसके उन्मूलन की दिशा में काम करने में मदद करेगा।

चूंकि एनडीटीएल भारत में एपीएमयू को स्थापित करने की प्रक्रिया में है, ऐसे में ये संगोष्ठी देश में आवश्यक विशेषज्ञता निर्मित करने में मदद करेगी और भारत के डोपिंग रोधी कार्यक्रम को मजबूत करके भारतीय खेलों की मदद करेगी और हमें एंटी-डोपिंग में एक रीजनल लीडर बनने में भी सक्षम करेगी। एपीएमयू की स्थापना भारत को खेलों में अपनी क्षमताओं का निर्माण करने में और प्रधानमंत्री श्री मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के विजन के अनुरूप एक खेल शक्ति बनने में सहयोग करेगी। Source: PIB Title in English: NADA and NDTL to organize "WADA Athlete Biological Passport Seminar - 2022" for the first time in India from 12 October to 14 October 2022.



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva