Home >> National

15 October 2022   Admin Desk



शहीदों के लिए ‘मां भारती के सपूत’ वेबसाइट शुरू

नयी दिल्ली: लड़ाई और विभिन्न अभियानों में शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों के कल्याण के लिए यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में एक वेबसाइट ‘मां भारती के सपूत’ की शुक्रवार को शुरूआत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की। वेबसाइट के लिए गुडविल एंबेसडर बनाये गये सिने कलाकार अमिताभ बच्चन ने भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने इस मौके पर अपने संदेश में शहीदों तथा उनके परिजनों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने पोर्टल के लिए सहायता राशि का चेक भी प्रदान किया। रक्षा मंत्री ने इस मौके पर शहीदों के परिजनों को अनुग्रह राशि भी प्रदान की। कार्यक्रम में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष ले़ जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत), वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी और नौसेना उप प्रमुख वाइस एडमिरल एस एन घोरमड़े तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (सेवानिवृत), मौजूद थे। इस मौके पर तीन पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी पी मलिक, जनरल एन सी विज और जनरल डी एस सुहाग भी मौजूद थे। इसके अलावा परमवीर चक्र विजेता ऑनरेरी कैप्टन योगिन्दर सिंह यादव (सेवानिवृत), परमवीर चक्र विजेता ऑनरेरी कैप्टन संजय कुमार (सेवानिवृत), ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता सूबेदार नीरज चोपड़ा, नायब सूबेदार अनिनाश साबले, नायब सूबेदार जेर्मी , सूबेदार दीपक पूनिया, सूबेदार अमित पंघाल, वीर नारी , शहीदों के परिजनों शहीदों पर कविता लिखने वाले मास्टर आदित्य सिंह ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva