नयी दिल्ली: केंद्र ने रबी फसलों के विपणन सत्र 2023-24 के लिए गेंहू, जौ और चना सहित छह प्रमुख फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मालों की मंत्रिमंडलीय समिति ने गेहूं के एमएसपी में प्रति क्विंटल 110 रुपये, जौ में 100 रुपये और चना के एमएसपी में 105 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि को मंजूरी दी है। बैठक के निर्णयों की जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी। केंद्र ने मसूर के एमएसपी में 500 रुपये प्रति क्विंटल और सफेद सरसों व सरसों के एमएसपी में 400 रुपये की उच्चतम वृद्धि को मंजूरी दी है। इसी तरह कुसुंभ के लिए 209 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि को मंजूरी दी गई है। गेहूं का एमएसपी पिछले साल के 2015 रुपये से बढ़ा कर 2125 रुपये, जौ 1635 से 1735 रुपये, चना 5230 रुपये से 5335 रुपये, मसूर 5500 रुपये की जगह 6000 रुपये , सफेद सरसों और सरसों 5050 से 5450 रुपये और कुसुंभ के एमएसपी को 5441 से बढ 5650 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva