नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में कुल 62 उम्मीदवारों के नाम हैं. बीते मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी थी. बीजेपी ने छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान अभी नहीं किया है. वहीं कांग्रेस ने कल ही 46 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नामों का ऐलान किया था. शेष बचे 22 उम्मीदवारों को लेकर जल्द ही कांग्रेस ऐलान कर सकती है. हिमाचल चुनाव में बीजेपी ने पांच महिलाओं को टिकट दिया है. साथ ही कुल 19 एससी/एसटी उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva