Home >> National

21 October 2022   Admin Desk



ED ने चीनी ऋण ऐप मामले में जारी जांच के सिलसिले में बेंगलूरू में 5 स्‍थानों पर छापेमारी की

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चीनी ऋण ऐप मामले में जारी जांच के सिलसिले में बेंगलूरू में पांच स्‍थानों पर छापेमारी की है।

निदेशालय ने कहा है कि यह मामला बेंगलुरू के साइबर अपराध थाने में 18 प्राथमिकी दर्ज करने बारे में है। इसमें अनेक कंपनियों और लोगों के विरूद्ध लोगों द्वारा ऐप के माध्‍यम से लिये गये ऋण की वसूली और प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है।

ईडी ने कहा कि छापेमारी के दौरान 78 करोड़ रुपये जब्‍त किये गये हैं। इस मामले में अब तक 95 करोड़ रुपये जब्‍त किये जा चुके हैं। Source: AIR Title in English: ED conducts raids at five locations in Bengaluru in connection with the ongoing investigation in the Chinese loan app case.



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva