नई दिल्ली: भारत सहित कुछ अन्य देशों में आज आंशिक सूर्यग्रहण दिखाई देगा। देश के पूर्वोतर के कुछ हिस्सों को छोडकर ज्यादातर भागों में सूर्यग्रहण नजर आएगा। ग्रहण, दोपहर बाद 4 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और शाम 5 बजकर 42 मिनट पर सूर्यास्त के समय समाप्त हो जाएगा। जिन शहरों में सूर्यग्रहण एक घंटे से अधिक समय तक दिखाई पडेगा, वे हैं - नई दिल्ली, मुंबई, द्वारका, अहमदाबाद, सूरत, पुणे, जयपुर, इंदौर, ठाणे, भोपाल, लुधियाना, आगरा, चंडीगढ, उज्जैन, मथुरा, पोरबंदर, गांधीनगर, सिल्वासा और पंजिम। सूर्यग्रहण यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका के पूर्वोतर हिस्सों, पश्चिमी एशिया, उत्तर अटलांटिक महासागर और उत्तर हिंद महासागर में भी नजर आएगा। अगला सूर्यग्रहण, भारत में 2 अगस्त 2027 को नजर आएगा और यह पूर्ण सूर्यग्रहण होगा। कर्नाटक के बेंगलूरू में सूर्यग्रहण सूर्यास्त के दौरान देखा जा सकता है। यह आंशिक सूर्यग्रहण शाम 5 बजकर 12 मिनट से शाम 5 बजकर 45 मिनट तक रहेगा और सूर्यास्त से पहले समाप्त हो जाएगा। बेंगलूरू के जवाहरलाल नेहरू तारामंडल के अनुसार इसे सोलर ग्लास के जरिए देखा जाना चाहिए। Source: AIR Title in English: Partial solar eclipse can be seen today in many countries of the world including India.
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva