Home >> National

25 October 2022   Admin Desk



वी. मुरलीधरन ने शांति और सुरक्षा संबंधी डकार अंतर्राष्ट्रीय मंच की बैठक के प्रारंभिक सत्र में भाग लिया

नई दिल्ली: सेनेगल यात्रा पर पहुंचे विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने शांति और सुरक्षा संबंधी डकार अंतर्राष्ट्रीय मंच की बैठक के प्रारंभिक सत्र में भाग लिया। बैठक का उद्घाटन कल डकार में सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल ने किया। अंगोला और काबो वर्डे के राष्ट्रपति, कई मंत्री और उच्च स्तरीय गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। मुरलीधऱन ने एक ट्वीट में कहा है कि यह अफ्रीका की संप्रभुता और सुरक्षा संबंधी विभिन्न पक्षों पर नीतिगत विचार-विमर्श का महत्वपूर्ण मंच है।

उन्होंने कहा कि भारत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 2018 में युगांडा की संसद में रखे गये दस सिद्धांतों के मार्ग दर्शन में अफ्रीका की विकास प्राथमिकताओं का मजबूती से समर्थन करता है।

भारत पहली बार मंत्रिमण्‍डलीय स्तर पर इस मंच की बैठक में भाग ले रहा है। अफ्रीका के नीति निर्माताओं के लिए डकार अंतर्राष्ट्रीय मंच एक प्रमुख कार्यक्रम है।

डकार मंच में मुरलीधरन के भाग लेने से यह स्पष्ट है कि अफ्रीका में शांति, सुरक्षा और विकास संबंधी मुद्दों को भारत कितना महत्व देता है। मुरलीधरन का यह दौरा अफ्रीका के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की भारत की नीति के अनुरूप है। Title in English: Minister of State for External Affairs V Muraleedharan attends the preliminary session of the meeting of the Dakar International Forum on Peace and Security.



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva