नई दिल्ली: अमित शाह ने कहा कि एफसीआरए कानून का दुरुपयोग कर भारत सरकार की नीतियों का विरोध कुछ संगठन कर रहे हैं. आईपीसी-सीआरपीसी में बड़ा बदलाव किया जाएगा. ये बातें अमित शाह ने हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित सभी राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में कही. गृह मंत्री ने कहा कि हमारे संविधान में कानून-व्यवस्था को संभालने का जिम्मा राज्य को दिया गया है, लेकिन अब तकनीक के बढ़ावे के साथ कई ऐसे कानून भी अस्तित्व में आए हैं, जिनकी कोई सीमा नहीं है. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार टीम इंडिया के अप्रोच के साथ आगे बढऩे की बात करती है. कोर्डिनेशन, कोलोबेरेशन और को आपरेशन को ध्यान में रखकर काम करने की जरूरत है.
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva