नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने वैश्विक स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था - 'फिट-फॉर पर्पस' बनाने की आवश्यकता दोहराई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सतत वित्त पोषण, अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियमन सुधार और विश्व स्वास्थ्य संगठन, वैश्विक टीकाकरण तथा प्रतिरक्षण गठबंधन, जी-7 और जी-20 में अतंर्राष्ट्रीय वार्ताकार निकायों के बीच निर्बाध चर्चा होनी चाहिए। डॉ. मांडविया आज इंडोनेशिया के बाली में दूसरी जी20 स्वास्थ्य मंत्रिस्तरीय बैठक में समापन भाषण दे रहे थे।
उन्होंने चिकित्सा उपायों के लिए विनिर्माण और अनुसंधान केंद्रों को प्राथमिकता देने के लिए इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्री के आह्वान का समर्थन किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दुनिया भविष्य की चिकित्सा चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए तैयार है।
स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य आपात रोकथाम, तैयारियों और प्रतिक्रिया को प्राथमिकता देने के लिए भारत की योजना को भी रेखांकित किया। उन्होंने भारत की आगामी अध्यक्षता के दौरान औषधि क्षेत्र में सहयोग बढाने और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सुधार पर जोर दिया। Source: AIR Title in English: Dr. Mansukh Mandaviya reiterates the need to make the global healthcare system 'Fit-for-Purpose'.
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva