Home >> National

30 October 2022   Admin Desk



राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षार्थियों को 21वीं सदी के अनुरूप कौशल से लैस किया जा सकेगा

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में नये पाठ्यक्रमों से शिक्षार्थियों का समग्र विकास सुनिश्चित होगा और उन्हें 21 वीं सदी के अनुरूप कौशल से लैस किया जा सकेगा।

नई दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया के 102वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए, शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति में सीखने की व्‍यावहारिक और प्रायोगिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

श्री सरकार ने जामिया मिलिया को 2021 में राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद से प्राप्त प्रतिष्ठित ग्रेड, ए-प्‍लस प्‍लस के लिए बधाई दी। उन्होंने विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों को भी शुभकामनाएं दीं, जिन्हें स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी शीर्ष दो प्रतिशत विश्व वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। Source: AIR Title in English: In the National Education Policy, learners can be equipped with skills according to the 21st century.



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva