30 October 2022   Admin Desk



देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में छठ महापर्व पूरे धार्मिक भाव और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा

नई दिल्ली: बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्‍ली समेत देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में छठ महापर्व पूरे धार्मिक भाव और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है।

श्रद्धालुओं ने आज शाम नदियों, सरोवरों तथा जलाशयों में घुटनों तक के पानी में खड़े होकर अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य दिया। इस अवसर पर सूर्य भगवान की पूजा की जाती है और पृथ्‍वी पर जीवन के लिए उनका आभार व्‍यक्‍त किया जाता है।

छठ महापर्व विक्रम संवत के कार्तिक माह की छठी तिथि को मनाया जाता है। कहा जाता है कि जो व्‍यक्ति पूरी भक्ति के साथ छठ पूजा करते हैं उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। Source: AIR Title in English: Chhath Mahaparva is being celebrated with full religious fervor and reverence in different parts of the country.



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva