नई दिल्ली: केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि नागपुर और मुम्बई को जोड़ने वाले समृद्धि एक्सप्रेस वे का पहला खंड जल्द ही नागपुर और शिरडी के बीच शुरू हो जायेगा।
इससे पुणे और औरंगाबाद के बीच यात्रा में सवा दो घंटे कम समय लगेगा। इस खंड के शुरू होने से औरंगाबाद और नागपुर के बीच की दूरी साढ़े पांच घंटे में पूरी की जा सकेगी।
एक ट्वीट में श्री गडकरी ने कहा कि यह राजमार्ग 268 किलोमीटर लम्बा होगा, जिसमें पुणे शहर के चारो तरफ 39 किलोमीटर लम्बी प्रस्तावित रिंग रोड भी शामिल है। इसके अन्तर्गत पुणे, अहमदनगर, बीड और औरंगाबाद शहर आयेंगे। आठ लेन के इस एक्सप्रेस वे पर वाहनों की अधिकतम गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। Source: AIR Title in English: The first section of Samruddhi Expressway will start soon between Nagpur and Shirdi: Nitin Gadkari.
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva