भोपाल. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) की दसवीं-बारहवीं बोर्ड की परीक्षा अब 15 फरवरी की बजाय एक मार्च से शुरू होगी. इस संबंध में माशिमं ने शुक्रवार को संशोधित आदेश जारी किए हंै. आदेश में लिखा है कि प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक होंगी एवं सैद्धांतिक परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च 2023 के बीच आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है.
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva