Home >> State >> Uttar Pradesh

05 November 2022   Admin Desk



पुलिस उपायुक्त यातायात ने ट्रैफिक लाइट प्रदर्शन कर यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा की विद्यार्थियों को दी जानकारी

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: राजधानी लखनऊ में दिन शनिवार को यातायात माह के दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ द्वारा सिटी मोंटसरी स्कूल राजाजीपुरम लखनऊ में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पुलिस उपायुक्त यातायात ने ट्रैफिक लाइट प्रदर्शन कर यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा की विद्यार्थियों को दी जानकारी इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी छात्र, छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ द्वारा ट्रैफिक लाइट का प्रदर्शन कर यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

यातायात निरीक्षक घनश्याम सिंह, ट्रैफिक वार्डन नीरज कुमार ने भी यातायात लाइट की उपयोगिता व सड़क सुरक्षा/ गलत तरीके से ड्राइव करने से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में एवं गोल्डेन आवर्स के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक घनश्याम सिंह, ट्रैफिक वार्डन गिरिजेश कुमार, नीरज सिंह, अंशु दीक्षित, विनय कुमार, दानिश एवं मारूति सुजुकी से एहतेशाम व स्कूल स्टॉफ मौजूद रहे। Title in English: Deputy Commissioner of Police Traffic demonstrated traffic lights and informed the students about traffic rules, road safety.



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva