रायपुर: डिपार्टमेंट ऑफ़ बायो टेक्नोलॉजी नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित "करेंट लैंडस्केप ऑन नोवेल ड्रग डिलीवरी सिस्टम फॉर इंफेक्सियस डिसीज: ए ग्लोबल पर्सपेक्टिव" थीम पर विगत दिनों कोलंबिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन वर्चुअल मोड पर किया गया।
इस वेबिनार में देश के विभिन्न फार्मेसी संस्थानों से आमंत्रित विशेषज्ञों ने नोवेल ड्रग डिलीवरी सिस्टम के महत्व कार्यविधी एवं विशेषता को विभिन्न संक्रामक रोगों में किस प्रकार से उपयोग किया जा सकता है पर विस्तार से बतलाया तथा इस क्षेत्र में अनुसन्धान करने के लिए प्रेरित किया।
वेबिनार के उदघाटन अवसर पर यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली के पूर्व उपाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र सराफ ने संक्रामक रोगों के लिए विश्वव्यापी अनुसन्धान डाटा एवं नई दवा वितरण प्रणाली का वैश्विक परिप्रेक्ष्य पर प्रतिभागियों को सम्बोधित कियाए उदघाटन अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष किशोर जादवानी, सचिव हरजीत सिंह हुरा, प्राचार्य प्रोफेसर अमित रॉय एवं वेबिनार के संयोजक डॉ रजनीकांत पनिक उपस्थित थे।
वेबिनार को रूंगटा कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च रायपुर की प्रोफेसर एवं प्राचार्या डॉ चंचलदीप कौर, एस एल टी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी, बिलासपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुनील जैन, रुंगटा कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भिलाई के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विजयालक्ष्मी घोष, यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अम्बर व्यास इंदिरा गाँधी ट्राइबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ऋषि पालीवाल, गवर्नमेंट दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग स्थित डिपार्टमेंट ऑफ़ माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ ए के श्रीवास्तव ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभागियों को सम्बोधित किया तथा उनकी शंकाओं का भी समाधान किया।
वेबिनार के पहले दिन इ पोस्टर प्रस्तुतिकरण एवं दूसरे दिन मौखिक प्रस्तुतीकरण देश के अलग-अलग शोधार्थियों द्वारा दिया गया। यह जानकारी वेबिनार के संयोजक डॉ रजनीकांत पनिक ने दी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva