नई दिल्ली: विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा है कि केंद्र सरकार, गिनी में हिरासत में लिए गए 16 सदस्यीय भारतीय चालक दल की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अगस्त में इक्वेटोरियल गिनी के अधिकारियों ने नार्वे के पोत एमटी हेरोइक इदुन को कब्जे में ले लिया था। पोत को बाद में नाइजीरियाई अधिकारियों को सौंप दिया गया और अब यह नाइजीरिया की ओर बढ़ रहा है।
मुरलीधरन ने शनिवार को कोच्चि में चालक दल के सदस्य के परिवार से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने नाइजीरिया में भारतीय उच्चायुक्त से बात की है। पोत के नाइजीरिया पहुंचने के बाद वहां स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी चालक दल से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार हिरासत में लिए गए चालक दल के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में है। इस पोत में 26 सदस्यीय चालक दल में 16 भारतीय नागरिक हैं। Source: AIR Title in English: Central Government is making every effort to release Indian crew detained in Guinea: V Muraleedharan.
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva