Home >> Sports

30 November 2022   Admin Desk



कोलंबिया ग्लोबल स्कूल के 5 खिलाड़ी योग वर्ल्डकप 2022 में करेंगे भारत देश का प्रतिनिधित्व

रायपुर: इंटरनेशनल योग स्पोर्ट्स फ़ेडरेशन (IYSF) द्वारा योग वर्ल्डकप 2022 का आयोजन 2 से 4 दिसंबर 2022 को स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान (SVYASA) में किया जा रहा है।

इस योग वर्ल्डकप में विश्व के बीस देशों के खिलाडियों ने हिस्सा लिया है। इसमें अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, आर्जेंटीना, आयरलैंड, बेल्जियम, फ़्रान्स, स्वीडन, चेक रिपब्लिक, इटली, आइवरी कोस्ट, ईरान, नेपाल, मलेशिया, चीन, मंगोलिया, आस्ट्रेलिया , भारत आदि शामिल हैं। प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में केंद्रीय मन्त्री (केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम , खेल विभाग) अनुराग सिंग ठाकुर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई उपस्थित रहेंगे।

छत्तीसगढ़ के लिये गर्व का विषय है कि कोलम्बिया ग्लोबल स्कूल, रायपुर से ,5 खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में हुआ है। कक्षा 5 के रूद्र सिंग ठाकुर एवं यशिका वर्मा, कक्षा 6 की सौम्या वर्मा , कक्षा 10 की मुस्कान वर्मा व साक्षी वर्मा शामिल हैं।

उपरोक्त खिलाडी इस योग वर्ल्डकप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों का चयन पिछले 2 वर्षों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इसके अलावा कोलम्बिया ग्लोबल स्कूल, रायपुर के खेल व योग प्रशिक्षक नामेश कुमार साहू को भारतीय टीम का सहायक प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है।

कोलंबिया ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर रविंद्र सिंग हुरा, प्राचार्य आईवन स्मिथ, जन प्रगति एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष किशोर जादवानी , सचिव हरजीत सिंग हुरा व खिलाड़ियों के योग कोच नामेश कुमार साहू सहित समस्त कोलंबिया प्रबंधन ने खिलाड़ियों को बधाई दी व प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं प्रदान की। Title in English: Chhattisgarh State: 5 players of Colombia Global School will represent India in Yoga World Cup 2022.



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva